वोडाफोन पीएलसी ने पिछले साल अगस्त महीने में ही आइडिया सेल्युलर के साथ मर्जर कर लिया था। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक 31 दिसंबर को खत्म हुए तिमाही के लिए कंपनी का कुल घाटा (टैक्स के बाद) 5,005 (699.49 मिलियन डॉलर) करोड़ रुपये रहा है। रिफाइनिटिव इकोन के डेटा के मुताबिक यह घाटा एनालिस्ट के अनुमान से कम है। एनालिस्ट ने 5,256 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया था। इस दौरान ऑपरेशन के जरिए कंपनी को 11,765 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल विलय के आधार पर तिमाही संख्या की तुलना नहीं की गई थी।
तिमाही दर तिमाही आय में 53.5 फीसदी का उछाल आया है, हालांकि ये अनुमान से कम ही रही है। लेकिन मार्जिन उम्मीद से बेहतर 9.7 फीसदी आई है। वहीं एआरपीयू भी 88 रुपये से बढ़कर 89 रुपये रही है।