नई दिल्ली, जेएनएन। साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘Saaho’ के टीज़र को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा को मिला कर इस फिल्म के टीज़र को अब तक 80 लाख व्यू मिल चुकें हैं। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। इससे पहले फिल्म के मुख्य किरदारों के धमाकेदार पोस्टर सामने आ चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत द्वारा किया गया है। आइए आपको इन किरदारों के बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं।
मंदिरा बेदी- एक्ट्रेस मंदिरा बेदी फिल्म ‘साहो’ में ‘कल्कि’ का किरदार निभाने वाली हैं। मंदिरा के कैरेक्टर पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है अच्छा बुरा है। मंदिरा इस पोस्टर में काफी इंटेन्स नज़र आ रही हैं।
A post shared by UV Creations (@uvcreationsofficial) on
नील नितिन मुकेश- इस फिल्म में ‘जय’ का किरदार निभा रहे नील का लुक पोस्टर में काफी मिस्टीरियस नज़र आ रहा है। यूवी क्रिएशन द्वारा शेयर किए गए पोस्टर पर लिखा है कि ‘द एंड हमेशा हर सवाल का जवाब नही होता है’।
A post shared by UV Creations (@uvcreationsofficial) on
अरुण विजय- इस फिल्म के पोस्टर में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अरुण विजय सूपर स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं। अरुण फिल्म ‘साहो’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
A post shared by UV Creations (@uvcreationsofficial) on
चंकी पांडे- बॉलीवुड के फैमस एक्टर और कॉमेडियन चंकी पांडे का इस पोस्टर में काफी इंटेन्स लुक दिखाई दे रहा है। हाथ में सिगार पकड़े हुए चंकी के पोस्टर पर कैप्शन लिखा है ‘राख से बनो’।
A post shared by UV Creations (@uvcreationsofficial) on
जैकी श्रॉफ- सफेद दाढ़ी मूछे और बाल वाले जैकी इस पोस्टर में काफी संजीदा अंदाज में दिख रहे हैं। फोटो पर लिखा है ‘हां कहो या मरो’। जैकी का इस फिल्म में ‘रॉय’ नाम होने वाला है।
A post shared by UV Creations (@uvcreationsofficial) on
महेश मांझरेकर- ‘प्रिंस’ का किरदार निभा रहे महेश अपने इस पोस्टर में एक अलग अंदाज में नज़र आए हैं। महेश अब तक कई भाषाओं की फिल्मों में दमदार नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं।
A post shared by UV Creations (@uvcreationsofficial) on
इससे पहले ही भी अब तक कई और कैरेक्टर पोस्टर भी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस टी सीरीज और यूवी क्रिएशन द्वारा रिलीज़ किए जा चुके हैं जिन्हे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
A post shared by UV Creations (@uvcreationsofficial) on
य़े फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी मगर कुछ सीन में सुधार का हवाला देते हुए इसकी रिलीज़डेट अब 30 अगस्त कर दी गई है। इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
Publish Date:Sun, 18 Aug 2019 04:09 PM (IST) नई दिल्ली, जेएनएन। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस विघा बालन इस फिल्म में ईसरो मे काम करने वाली एक धार्मिक महिला का किरदार निभा रही हैं जो कि भगवान से डरती हैं। […]
Publish Date:Sat, 10 Aug 2019 06:56 PM (IST) नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगू सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो साल 2019 की सबसे बड़ी हिट एक्शन थ्रिलर साबित हो सकती है। जहां इस फिल्म से प्रभास का बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है वहीं श्रद्धा कपूर भी इस फिल्म से अपना पहला तेलुगू […]